यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवी कक्षा की परिक्षाएं 16 मार्च से शुरु होगी। यह परीक्षाएं कुल 11500 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएंगी, जिसमें कुल 345039 छात्र व छात्राएं हिस्सा लेंगे। बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच होगी। हाई स्कूल की परीक्षा 16 मार्च से शुरु होगी और 1 अप्रैल को खत्म होंगी, जबकि इंटर की परीक्षा 16 मार्च को शुरु होकर 21 अप्रैल तक खत्म होंगी।
इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में 31 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील बताया गया है, जिसमें अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, संभल के सेंटर हैं। बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली की परीक्षा सुबह 7.30 बजे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी।
Source: hindi.oneindia.com