‘भारत में पाकिस्तानी दिखे तो पेड़ से लटका दो, ये जौहर और भट्ट के घर मिलेंगे’
नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने पर सिंगर अभिजीत ने कहा है कि पाकिस्तानियों को पेड़ से लटका दो, ये कुछ बॉलीवुड के लोगों को घरों में मिलेंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में सोमवार को भारतीय नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है।
अभिजीत ने इस मामले पर ट्वीव किया, ‘भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो.’ अभिजीत ने लिखा कि पाकिस्तानी तु्म्हें भट्ट और जौहर के घर पर मिलेंगे। इसके साथ ही अभिजीत ने बॉलीवुड के खान अभिनेताओं पर ट्वीट किया, ‘सारे खान चुप क्यों हो?’
अभिजीत पहले भी विवादों में रहे है। वो महिला पत्रकार पर विवादित ट्वीट करने के अलावा कई बार दूसरे कलाकारों के लिए भी बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।
नवाज शरीफ और सेना में अनबन का नतीजा है जाधव को मिली मौत की सजा!
Source: hindi.oneindia.com