भारत के अंदर पहला मैडम तुसाद सेंटर दिल्ली में खुलेगा, जून में होगा शुभारंभ
नई दिल्ली। दुनिया भर में मशहूर वैक्स अट्रैक्शन सेंटर के रूप में प्रसिद्ध मैडम तुसाद सेंटर अब भारत में भी खुलने जा रहा है। मैडम तुसाद सेंटर की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली में जून से होगी। इस मैडम तुसाद सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता अमिताभ बच्चन और अमेरिकन पॉप स्टार लेडी गागा समेत अन्य सितारों की वैक्स की प्रतिमा होगी। यह मैडम तुसाद सेंटर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में रीगल सिनेमा के ऊपर वाले हिस्से में बनेगा। इस बात की जानकारी मर्लिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुख्य प्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने पत्रकारों से बातचीत में कही।
अंशुल जैन ने कहा कि जून में मैडम तुसाद सेंटर के दरवाजे सभी लोगों के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली सेंटर में लगने वाले सेलिब्रेटी के वैक्स स्टैच्यू लंदन से बनकर आएंगे। उन्होंने बताया कि इस वैक्स सेंटर में एक बार में 500 लोग आ सकेंगे और हमें उम्मीद है कि दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति इस मैडम तुसाद वैक्स अट्रैक्शन सेंटर में एक बार अपनी जिंदगी में जरूर आएगा। उन्होंने बताया कि भारत में मैडम तुसाद सेंटर की 23वीं ब्रांच खुलेगी। इस दौरान मर्लिन एंटरटेनमेंट ग्रुप के न्यू ओपनिंग यूरोप और एमर्जिंग मार्केट के मर्सेल क्लोस ने कहा कि दुनिया भर में हमारे सेंटर में करोडों लोग आ रहे हैं और यह नंबर ही हमारी विश्वसनीयता की पहचान है।
Source: hindi.oneindia.com