भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की तैयारियों में जुटी
देहरादून, । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सड़क से लेकर सदन तक राज्य की कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की तैयारी में जुट गई है। भाजपा 9 अगस्त से कांग्रेस के खिलाफ पूरे प्रदेश में पर्दाफाश यात्रा शुरू करने जा रही है, वहीं इससे पूर्व 21 जुलाई से विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी सरकार की घेराबंदी की रणनीति बना रही है। भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध लंबित अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा भी सदन में उठाने के संकेत दिए हैं।
उत्तराखंड में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा हाईकमान गंभीर है। भाजपा प्रदेश संगठन भी इस कड़ी में कदम बढ़ाते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ 9 अगस्त से पर्दाफाश यात्रा प्रारंभ करने जा रहा है। प्रथम चरण में यह यात्रा 9 से 20 अगस्त तक चलेगी। उसके बाद अगले चरण की रणनीति तय की जाएगी। पर्दाफाश रैली में मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन समेत आपदा, जमीन, आबकारी जैसे कथित घोटालों को लेकर कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की जाएगी। वहीं, 21 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे दो दिनी विधानसभा सत्र को लेकर भी भाजपा ठोस रणनीति बनाने में जुट गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल व उपाध्यक्ष डॉ. एपी मैखुरी के विरुद्ध लंबित अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाने के संकेत दिए हैं।