भाजपा के मंत्री ने कहा, धीरे-धीरे नोटों पर से भी गांधी हट जाएंगे
चंड़ीगढ़। खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर विवाद अभी चल ही रहा था कि हरियाणा की भाजपा सरकार में मंत्री अनिल विज ने बेहद विवादित बयान दिया है। अनिज विज से जब इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है, खादी उठ ही नहीं सकी, बल्कि डूब गई। अनिव विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि गांधी का ऐसा नाम है कि जिस दिन से उनकी तस्वीर नोट पर छपी है, उस दिन से नोट की कीमत ही घट गई।
हरियाणा के मंत्री ने कहा कि अच्छा हुआ कि गांधी की जगह कैलेंडर में मोदी की फोटो लगाई है। मोदी ज्यादा बड़ा ब्रांड नेम हैं। मोदी का फोटो लगने से खादी की सेल 14 प्रतिशत बढ़ी है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपकी सरकार में नए नोट छापे गए हैं, तो वहां से गांधी क्यों नहीं हटाए गए, इस पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे नोटों पर से भी गांधी हट जाएंगे। अनिज विज हरियाणा सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री हैं। इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर अनिल विज कई बार चर्चाओं में रह चुके हैं।
अनिल विज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये देश के नालायक बेटे हैं। उनका बयान बहुत दुर्भाग्य की बात है।
Source: hindi.oneindia.com