पीएम मोदी मांगी लोगों से राय
नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले भाषण के लिए उनके विचार मांगे हैं। उन्होंने आज मन की बात के दौरान इस बात का साफतौर इस बात का जिक्र किया। आकाशवाणी पर प्रसारित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म देश की आजादी के बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश की जनता उन्हें इस बारे में अपने विचार दे कि वह लालकिले की प्राचीर से किस मुद्दे पर बात करें।
पीएम मोदी ने कहा कि लोग अपने विचारों को सरकार के मोबाइल ऐेप और सरकार की वेब साइट पर जाकर भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के ऐप का इस्तेमाल रियो ओलंपिक में जाने वाले खिलाडिय़ों की जानकारी पाने के लिए भी किया जा सकता है। मन की बात के दौरान उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत दोनों ही मायने रखती हैं। उन्होंने देश की जनता सेे अपील भी की कि वह अपने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाए। उनकी शुभकामनाओं को खिलाडिय़ों तक पहुंचाने के लिए वह खुद एक डाकिए की भूमिका निभांएगे।इस मौके पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए नौ माह तक फ्री चैकअप कराने की नई योजना की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत किसी भी सरकार अस्पताल में नौ माह तक गर्भवती महिलाओं का फ्री चैकअप किया जाएगा। साथ ही उन्होंने डिलिवरी के दौरान होनेवाली मौतों पर चिंता व्यक्त करतेे हुए इसको एक बड़ी समस्या बताया।