पाक को देगें माकूल जवाब : राजनाथ
लेह। जम्मू कश्मीर में सेना और बीएसएफ के आसपास स्थित शिविरों पर आतंकवादियों के हमले के घंटों बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के ऐसे प्रयासों का सुरक्षा बल ‘‘मुंहतोड़ जवाब’’ दे रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘हमारे सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।’’ संवाददाताओं ने उनसे राज्य में सुरक्षा बलों पर हो रहे आतंकवादियों के हमलों के बारे में पूछा था।सिंह की इस टिप्पणी से घंटों पहले, भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने बारामूला में बीएसएफ के शिविर और उससे लगे सेना के शिविर पर हमला किया था। कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में आतंकवादी शिविरों पर भारतीय सेना द्वारा लक्षित हमले किए जाने के चार दिन बाद आतंकवादियों का सुरक्षा बलों पर यह पहला बड़ा हमला है। बीती रात बारामूला में हुए इस हमले से ठीक एक पखवाड़े पहले आतंकवादियों ने यहां से 102 किमी दूर, उरी में सैन्य ब्रिगेड के मुख्यालय में हमला किया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। गृह मंत्री कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत करने और उनके विचार जानने के उद्देश्य से लेह और करगिल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। लद्दाख के दौरे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि वह यहां विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानने के लिए आए हैं।