पहाड़ पर चढ़ रही थी बस, तभी हुए ब्रेक फेल; ऐसे बचाई जान
देहरादून : देहरादून आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बस के डाट काली मंदिर के पास ब्रेक फेल होने से बस में सवार तीस सवारियों की जान अटक गई। बस चालक और परिचालक की सूझबूझ के चलते बामुश्किल बस को रोका। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
घटना शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे की है। उप परिवहन निगम की एक बस यूपी 11 टी 3412 करीब तीस सवारियों को लेकर सहारनपुर से दून जा रही थी। जैसे ही बस मोहंड क्षेत्र में मां डाट काली मंदिर के पास पहुंची, वैसे ही अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और पाइप फट गया।
चूंकि, गाड़ी चढ़ाई पर चढ़ रही थी और स्पीड कम थी तो चालक गाड़ी रोकने में कामयाब हो गया। इसके बाद चालक ने परिचालक को टायर में पत्थर लगाने को कहा, ताकि बस पीछे खाई की ओर ने जाए। परिचालक ने तेजी से बस से उतरकर पिछले टायरों में पत्थर लगाए, जिससे बस रुक गई। परिचालक ने सभी सवारियों को उतारा और दूसरी बस से दून रवाना किया। यदि चालक और परिचालक सूझबूझ का परिचय न देते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।