परिवहन विभाग का एक्शन, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा के एआरटीओ सस्पेंड
सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को परिवहन विभाग में एक्शन लिया। दो मामलों में अल्मोड़ा के एआरटीओ संदीप सैनी व उत्तरकाशी के एआरटीओ आनंद जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया।
दोनों पर 60 लाख रुपये से अधिक अनियमितता का आरोप है। परिवहन सचिव सीएस नपलच्याल ने बताया कि विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद ये कार्रवाई की गई है। सैनी को पौड़ी और जायसवाल को परिवहन मुख्यालय से अटैच किया गया है। सैनी जहां कंडम हो चुके कामर्शियल वाहनों के टैक्स को मनमाने ढंग से माफ करने के मामले में फंसे। वहीं जायसवाल पर अवैध रूप से संचालित वाहनों से वसूला जुर्माना सरकारी खजाने में जमा कराने के बजाए अपनी जेब में रखने का आरोप था। जायसवाल ने इस काम को डुप्लीकेट रसीदों के जरिए अंजाम दिया।
‘हिन्दुस्तान’ ने किया था खुलासा: आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने 13 जुलाई 2016 के अंक में ऋषिकेश में डुप्लीकेट रसीदों से जुर्माना राशि के घोटाले का खुलासा किया था। तब से इसकी जांच चल रही थी।