दिल्ली: राजौरी गार्डन सीट पर भाजपा आगे, ‘आप’ को हुआ भारी नुकसान
नई दिल्ली। देश के 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है। इसमें दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट भी शामिल है। दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सबसे आगे चल रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा सबसे आगे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस हैं। इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा है। उनके उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं। ये भी पढ़ें- 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी 6 सीटों पर आगे, जानिए कौन है आगे…
जरनैल सिंह के सीट छोड़ने से हुआ नुकसान
दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह थे, लेकिन बाद में उन्होंने सीट छोड़ दी। इसके बाद वह पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए चले गए। जहां एक ओर पंजाब में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं दूसरी ओर उनकी पूर्व सीट राजौरी गार्डन पर भी उनके सीट छोड़ने की वजह से आम आदमी पार्टी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने बंद की जवाहरबाग कांड की न्यायिक जांच, सीबीआई के पास पहुंचा मामला
मनोज तिवारी ने बोला हमला
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि राजौरी गार्डन पर जैसी स्थिति आम आदमी पार्टी की हो रही है यह सब इस पार्टी के कर्मों की सजा है। हालांकि, अभी तक इस पर आम आदमी पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एमसीडी चुनाव से संबंध
23 अप्रैल को दिल्ली में एमसीडी चुनाव है। राजौरी गार्डन सीट पर आम आदमी पार्टी की खराब स्थिति को एमसीडी चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अगर एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत हासिल करनी है तो अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करना पड़ेगा।
Source: hindi.oneindia.com