दिल्लीः चुनाव आयोग के वीवीपैट के इस्तेमाल का AAP ने किया स्वागत
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग द्वारा भविष्य में होने वाले चुनाव में वीवीपैट (वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रायल) का इस्तेमाल करने के फैसले का स्वागत किया है। बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाल ही में चुनाव आयोग ने भविष्य में होने वाले चुनावों में वीवीपैट के इस्तेमाल और वोटों के क्रॉस सत्यापन के संदर्भ में जो निर्णय लिया है वो चुनाव सुधार की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के इस कदम का स्वागत करती है, लेकिन पार्टी अपनी पुरानी मांग को भी दोहराती है जिसमें हमने वीवीपैट की पर्चियों का 25 प्रतिशत ईवीएम के रैंडम डेटा के साथ क्रॉस सत्यापन की बात की थी और हमारी यह मांग आज भी कायम है कि यह सीमा 25 प्रतिशत होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पार्टी मांग करती है कि चुनाव आयोग इस मांग को ध्यान में रखते हुए वोटों के सत्यापन की सीमा को बढ़ाने पर विचार करे क्योंकि इससे लोगों का चुनावी प्रक्रिया और ईवीएम में विश्वास मजबूत होगा।
वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से ईवीएम पर पिछले दिनों सवाल उठे हैं और ईवीएम के टैंपर होने के सुबूत भी मीडिया के माध्यम से सामने आए हैं उसके बाद यह निर्णय चुनावी प्रक्रिया में जनता के भरोसे को मजबूत करने का ही काम करेगा।
अगर चुनावी प्रक्रिया साफ-सुथरी होगी तो देश का लोकतंत्र मजबूत होगा और ऐसा करने के लिए चुनाव सुधार की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना होगा। पार्टी चुनाव सुधार को लेकर पहले भी सक्रिय रही है और भविष्य में भी सक्रिय रहेगी।
वीवीपैट मशीन क्या है
मतदाता पावती रसीद यानी वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपैट) मतपत्र रहित मतदान प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं को फीडबैक देने का एक तरीका है।
यह व्यवस्था मतदाता को इस बात की पुष्टि करने की अनुमति देती है कि उसकी इच्छानुसार मत पड़ा है या नहीं। इसे वोट बदलने या वोटों को नष्ट करने से रोकने के अतिरिक्त उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।