डिजिटल पेमेंट पर मुख्यमंत्रियों की समिति पेश करेगी रिपोर्ट
नोटबंदी के बाद मुख्यमंत्रियों की एक समिति डिजिटल भुगतान पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली डिजिटल भुगतान पर मुख्यमंत्रियों की समिति अगले दो-तीन दिन में अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपेगी।
समिति के संयोजक नायडू ने उच्च राशि की मुद्रा पर पाबंदी के बाद जमीनी स्तर पर स्थिति की समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक तथा बैंकों के शीर्ष अधिकारियों से गुरुवार को मुलाकात की।
समिति की पहली बैठक के बाद नायडू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने मौजूदा नोटबंदी पर अंतरिम रिपोर्ट अगले दो-तीन दिन में देने को निर्णय किया है। बैठक में अन्य सभी छह मुख्यमंत्री शामिल नहीं थे, इसमें ज्यादातर भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री हैं।
नायडू के अलावा समिति के सदस्यों में ओड़िशा के नवीन पटनायक, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग, पुदुचेरी के वी नारायणसामी (कांग्रेस), महाराष्ट्र के देवेन्द्र फड़णवीस शामिल हैं। इसके अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया तथा आयोग मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत भी इसमें शामिल हैं।
Source: hindi.goodreturns.in