टीम इंडिया के कोच के चयन में खत्म हो कप्तान का वीटो पावर

देहरादून : मुकाबले से पहले रणनीति बनाने में कोच का मुख्य रोल होता है। इस रणनीति को मैदान में इस्तेमाल करना टीम के कप्तान की जिम्मेदारी है। दोनों ही एकदूसरे के पूरक है, लेकिन जब बात भारतीय क्रिकेट की आती है तो कहीं न कहीं टीम के कप्तान को कोच पर ज्यादा तरजीह मिलती है।

जब कोच और कप्तान का कद कमतर न हो तो निश्चित तौर पर टकराहट होगी ही। भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच अहम की लड़ाई का यही कारण है। हालांकि, इसमें भी कोच को ही बलिदान करना पड़ता है।

इसी का नतीजा है कि अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद भारतीय टीम के लिए कोच की खोज चल रही है। भविष्य भारतीय क्रिकेट में इस तरह का विवाद न हो इसके लिए खोज के चयन में चयन समिति का ही रोल होना चाहिए। कप्तान का इसमें कोई हस्तक्षेप खत्म करना होगा। सोमवार को पटेलनगर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में ‘भारतीय क्रिकेट: कप्तान बड़ा या कोच’ विषय पर आयोजित जागरण विमर्श में बीसीसीआइ लेवल बी कोच व वरिष्ठ क्रिकेटर मनोज रावत ने भारतीय क्रिकेट में चल रहे विवाद पर अपने विचार रखे।

मनोज रावत ने कहा कि क्रिकेट में कोच व कप्तान के बीच इस तरह के मतभेद होने नई बात नहीं है। ग्रेग चैपल-सौरभ गांगुली, कपिल देव-सचिन तेंदुलकर के बीच भी इस तरह के मतभेद सामने आए थे। क्योंकि इनमें भी दोनों का कद लगभग समान रहा। दरअसल भारतीय क्रिकेट में कप्तान को कोच से ज्यादा अहमियत दी गई है। फिर चाहे कोच के चयन की बात हो या फिर टीम के संयोजन की। बीसीसीआइ ने कोच के चयन में कप्तान को विशेष अधिकार दे रखा है।

ऐसे मतभेद तब सामने आते हैं जब कप्तान का पसंदीदा कोच उनसे इतर कुछ अलग करने की सोचे। ऐसे में अहम का टकराव होना लाजिमी है। चैंपियंस ट्राफी के दौरान नए कोच के लिए आवेदन मांगना, विवाद उठने पर अनिल कुंबले को एक माह का एक्सटेंशन देना और फिर कुंबले का इस्तीफा देना भारतीय क्रिकेट की अस्थिरता को दर्शाता है।

मैन मैनेजमेंट करने वाला हो कोच

मनोज रावत ने कहा कि गैरी कस्र्टन, डंकन फ्लेचर, जॉन राइट जैसे कोच भी रहे जिन्होंने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इनसे किसी भी कप्तान के मतभेद उभरकर सामने नहीं आए। ऐसा नहीं है कि इनका कद ऊंचा नहीं था, लेकिन इन्होंने मैदान के बाहर तो रणनीति बनाई ही बल्कि मैन मैनेजमेंट पर भी फोकस किया। अनिल कुंबले भले ही सरल नजर आते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में वह भी काफी आक्रामक रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली में भी आक्रामकता कम नहीं। खिलाड़ी का चयन हो या फिर टीम का संयोजन दोनों ही अपनी पसंद ऊपर रखना चाहते हैं। ऐसे में मतभेद तो होंगे ही। भारतीय टीम को ऐसा कोच मिलना चाहिए, जो केवल टीम की रणनीति बनाने के साथ ही मैन मैनेजमेंट पर ध्यान दे।

खिलाड़ियों में डर की भावना करनी होगी खत्म

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उससे खिलाडिय़ों में टीम में बने रहने पर ज्यादा दबाव है। कोच को चाहिए कि वे खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को समझे और टीम से बाहर होने के डर को खत्म करे। जब कोच खिलाड़ियों पर दबाव बनाएगा तो विद्रोह जन्म लेगा। ऐसा ही कप्तान को भी देखना होगा कि वह रणनीति बनाने न सिर्फ कोच का साथ दे बल्कि टीम के चयन में पसंद-नापसंद पर भी विचार करें।

कोच के चयन में कप्तान को न मिले वीटो पावर

खिलाड़ियों को अनुशासित बनाने में कोच अहम जिम्मेदारी निभाता है, लेकिन जब कोच का ही चयन खिलाड़ियों की पसंद से हो तो उसपर दबाव रहेगा। भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसा ही होता आ रहा है। चयन समिति के साथ ही कप्तान को कोच के चयन में शामिल करना ऐसे विवादों को जन्म देता रहेगा। बोर्ड को चाहिए कि वह कोच के चयन में कप्तान के वीटो पावर को खत्म करे और समिति पर ही इसका जिम्मा सौंप दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *