टाईगर जिंदा है VS दत्त बॉयोपिक.. एक क्लैश और करोड़ों का नुकसान!
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘एक था टाईगर’ सीक्वल.. ‘टाईगर जिंदा है’ 2018 के 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। कोई शक नहीं कि यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। सलमान खान और क्रिसमस का मौका.. यानि की बॉक्स ऑफिस धमाका।
लेकिन बता दें, इस धमाके को थोड़ा कमजोर करने आ रहे हैं राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म ‘दत्त’ के साथ। रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त बॉयोपिक फिल्म भी इसी दिन रिलीज होने वाली है।
हालिया रिलीज रईस और काबिल के क्लैश को देखते हुए यह साफ कहा जा सकता है टाईगर जिंदा है और दत्त बॉयोपिक क्लैश बॉक्स ऑफिस के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है। काबिल और रईस दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खासा पसंद किया, लेकिन क्लैश की वजह से फिल्मों को कम स्क्रीन मिल पाई और दर्शकों के सामने भी कंफ्यूजन आ गया।
लगान और गदर- एक प्रेम कथा को छोड़ दिया जाए, तो क्लैश शायद ही किसी फिल्म के लिए फायदेमंद रही हो। कहीं ना कहीं हिट होते हुए भी फिल्म को नुकसान को झेलना ही पड़ता है।
यहां जानें टाईगर जिंदा है और दत्त बॉयोपिक क्लैश, क्यों है बैड आइडिया-
Source: hindi.filmibeat.com