गणतंत्र दिवस पर असम में दो जगह बम धमाके, उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका
गुवाहाटी। गणतंत्र दिवस के मौके पर असम में दो जगहों पर बम धमाके होने से हड़कंप मचा है। दोनों धमाकों के पीछे उल्फा उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका जताई गई है। कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के विरोध में ये धमाके किए गए हैं। धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि इसमें अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक धमाका चराईदेव में हुआ है जबकि दूसरा धमाका पानीजन में बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उग्रवादी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के विरोध में ऐसी हरकत कर रहे हैं। इसके पहले इलाके में बीती शाम फायरिंग की आवाजें भी सुनी गई थीं। READ ALSO: भारत मना रहा है 68वां गणतंत्र दिवस, दिल्ली छावनी में तब्दील
बता दें कि देश गुरुवार को 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजधानी दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सों में भी जश्न जोरों पर है। लोग देशभक्ति के रंग में डूबे हैं। इसके अलावा विदेशों में बसे भारतीय भी गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं।
Source: hindi.oneindia.com