क्षेत्र में शराब भट्टी खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी
द्वाराहाट, [जेएनएन]: शराब के विरोध में जालली क्ष्रेत्र में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने जालली व समीपवर्ती क्षेत्रों में शराब भट्टी खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
रविवार को जालली में बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र में खुल रहीं शराब की दुकानों के विरोध का निर्णय हुआ। वक्ताओं ने कहा की जालली व समीपवर्ती क्षेत्रों में किसी कीमत पर शराब की दुकानें नही खुलने दी जाएंगी।
जिला पंचायत सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि जालली के अलावा ईड़ा, जमीनीवार, जमीनीपार के ग्रामीण पूर्व से ही क्षेत्र में शराब बिक्री का विरोध करते आ रहे हैं। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की सीधी पहुच का युवाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
जिसका असर सामाजिक गतिविधियों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। तय हुआ कि क्षेत्र में खुलने वाली शराब की दुकानों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस दौरान दीपक बिष्ट, महेश चंद्र, लाली राम, कौस्तुभ कुमार सिंह, दिग्पाल सिह, हीरा राम आदि मौजूद रहे।