कोश्यारी ने कहा 2019 में राजनीति से संन्यास ले लूंगा
नैनीताल, । भाजपा सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि वह वे वर्ष 2019 में राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी हमला बोला। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आये कोश्यारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2019 में चुनाव न लड़ने और सामाजिक काम करने की इजाजत उन्होंने हाईकमान से मांगी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी को लेकर नारे पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए खंडूड़ी ही नहीं, प्रत्येक नागरिक जरूरी है। सीएम हरीश रावत पर सियासी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि रावत दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों की दावत में शामिल होकर काम करवाते हैं। इसके बाद वह उत्तराखंड लौटने पर उन्हीं पर आरोप लगाते हैं।भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नैनीताल राजभवन में पार्टी नेताओं के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। करीब 20 मिनट तक चली बातचीत में आगामी चुनाव की रणनीति और मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। कोश्यारी ने वित्त मंत्री के समक्ष राज्य हित से जुड़े तमाम सवाल भी उठाए।बाद में उन्होंने कहा कि मिशन 2017 में जीत हासिल करने के लिए भाजपा का राज्य और केंद्रीय नेतृत्व बेहद गंभीर है। राज्य के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद ही हाई कमान चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देगा। जिताऊ चेहरों को ही टिकट दिया जायेगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दयाकिशन पोखरिया, नगर अध्यक्ष् मनोज जोशी भी उनके साथ थे।