कारखाना बाजार नगरपालिका पर खडे करता सवाल!
संवाददाता रक्षित कार्की/
अल्मोड़ा । जिला प्रशासन की करगुजारियां कारखाना बाजार की जनता पर पड़ रही है भारी आवारा कुत्तों ने जनता की जान मुसीबत में ला कर रख दी है आवारों कुत्तों , पशुओं एवं बन्दरों ने नगर निगम की पोल कर रख दी। आवरा कुत्ते हर रोज किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे है अल्मोड़ा शहर के प्रमुख बाजारों में शुमार कारखाना बाजार का सूरतेहाल नगर निगम की अफशरशाही पर पड़ रही है। जनता की गाढ़ी कमाई पर मजे लूटने वाले ही जनता की सुरक्षा का जिम्मा नही लेगे कौन लेगा। नगर में आवारा पशुओं बन्दरों से नगरवासियों का जीना मुहाल हो गया है प्रशासन के सामने आवारा कुत्तों से एवं पशुओं से निजात दिलाने की चुनौती है अब देखना यह होगा कि इस चुनौती पर नगर निगम कैसे खरा उतरता है या अपने पुराने ढर्रें पर ही काम करता रहेगा।