ऑस्ट्रेलियन ओपन: बोपन्ना को हरा मिक्सड डबल्स के सेमीफाइनल में सानिया मिर्जा
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्सड डबल्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आज सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डॉडिग ने रोहन बोपन्ना और गैब्रीला डबरोस्की की जोड़ी को 6-4, 3-6, 12-10 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सानिया-इवान और बोपन्ना-डबरोस्की की जोड़ियों के बीच मुकाबला काफी कांटे का रहा। 67 मिनट तक चले मुकाबले में सानिया और उनके जोड़ीदार ने बाजी मारी। इस हार के साथ ही रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन में अभियान खत्म हो गया है।
बोपन्ना और सानिया की जोड़ियों के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का क्वार्टरफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। 67 मिनट चले मुकाबले में पहला सेट सानिया- डॉडिग की जोड़ी ने जीता। दूसरे सेट में बोपन्ना और डबरोस्की की जोड़ी ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट जीत लिया। सुपर टाई ब्रेक में बोपन्ना-डबरोस्की की जोड़ी एक वक्त 9-6 से आगे थी और जीत के लिए उनको सिर्फ एक प्वॉइंट की दरकार थी। यहां से सानिया ने अपनी जोड़ीदार के साथ शानदार वापसी की और सेट के साथ-साथ मैच भी अपने नाम कर लिया।
सेमीफाइनल में सानिया और उनके जोड़ीदार का मुकाबला लिएंडर पेस-मार्टिना हिंगिस की जोड़ी से हो सकता है। लिएंडर-हिंगिस की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में समंथा स्टोसुर-सैम ग्रोथ की ऑस्ट्रेलियन जोड़ी से भिड़ेगी और इस मैच के विजेता का सामना सेमीफाइनल में सानिया-डॉडिग की जोड़ी से होगा। हिगिंस के साथ सानिया लंबे वक्त तक खेल चुकी हैं। पिछले साल सानिया ने हिंगिंस के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला युगल का खिताब जीता था।
ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया मिर्जा तीसरे दौर में पहुंची, बोपन्ना हारे
Source: hindi.oneindia.com