उत्तराखंड हाईकोर्ट में अब न्यायाधीशों की संख्या 7 हुई
नैनीताल/देहरादून, । उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त जस्टिस राजीव शर्मा ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ ने जस्टिस शर्मा को शपथ दिलाई। गणमान्य नागरिकों से खचाखच भरे सभागार में जस्टिस शर्मा ने ठीक सवा दस बजे शपथ ली। इससे पहले रजिस्ट्रार जनरल नरेंद्र दत्त द्वारा विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जस्टिस शर्मा को नैनीताल हाईकोर्ट भेजने संबंधी अधिसूचना तथा राज्यपाल डॉ. केके पॉल द्वारा शपथ के लिए मुख्य न्यायाधीश को अधिकृत किये जाने संबंधी राजाज्ञा पढ़ी। शपथ के बाद जस्टिस शर्मा को मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य न्यायाधीश के अलावा न्यायिक अधिकार, अधिवक्ताओं, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी। इस अवसर पर जस्टिस आलोक सिंह, जस्टिस सुधांशु धुलिया, जस्टिस सर्वेश गुप्ता, जस्टिस यूसी ध्यानी आदि मौजूद रहे। अब उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशो की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।