आज से होगा मलिन बस्तियों का सर्वे
देहरादून, । जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने मुख्यमंत्री की मलिन बस्ती नियमितिकरण योजना की शुरूआत करते हुए सर्वे के लिए विभागों की संयुक्त टीमों का गठन कर दिया। कैम्प कार्यालय में एक अहम बैठक करते हुए जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने मलिन बस्ती नियमितिकरण को लेकर बैठक की। बैठक में ही नगर निगम के नेतृत्व में मलिन बस्तियों के सर्वे के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिले भर की मलिन बस्तियों का एक सर्वे किया जायेगा। इस सर्वे टीम में नगर निगम सिंचाई, राजस्व विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करना होगा। करीब सौ से अधिक मलिन बस्तियों का चिन्हिकरण किया जा चुका है। डीएम ने सर्वे टीम को निर्देेश देते हुए कहा कि सर्वे के लिए सर्व प्रथम ग्राम समाज के अन्तर्गत आने वाली बस्तियों का सर्वे शुरू किया जाये। सभी विभागों के अधिकारी तीन टीम बनाकर गुरूवार से अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों से बस्तियों का सर्वे करेंगे। सर्वे में मुख्य रूप से इन बिन्दुओं को आधार बनाया जायेगा। परिवार के मुखिया का नाम, परिवार की सदस्य संख्या, भूमि पर बसे होने की अवधि, परिवार की मासिक आय, मकान का प्रकार पक्का, आधा पक्का, कच्चा। पक्के मकान की मंजिल संख्या, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड वर्ग, अल्पसंख्य आदि का पूर्ण विवरण सर्वे में अनिवार्य होगा। जेई, कानूनगो, पटवारी मौका मुआयना करेंगे। सर्वे रिपोर्ट शासन को प्रेषित किये जाने व अनुमति मिलने पर पट्टा देने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर नगर मजिस्ट्रट प्रशासन झरना कमठान, एसडीएम सदर स्वाति भदौरिया सहित सिंचाई, एमडीडीए, राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।