सफेद पानी की रॉफ्टिंग लगता है विदेशी सैलानियों का जमावड़ा

घूमने-फिरने के दौरान अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित दांदेली जरूर जाएं। दांदेली बहुत ही खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन है जहां पर आप तमाम तरह के एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। ये जगह कर्नाटक और गोवा के बॉर्डर के पास होने के कारण यहां पर विदेशी सैलानियों का जमावड़ा लगता है। यहां पर आप रॉफ्टिंग, बोटिंग, रैपलिंग, एडवेंचर ट्रैकिंग, जंगल सफारी, रिवर साइड फिशिंग इस तरह की कई सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं। अगर आप यहा आ रहे हैं तो इन सबके अलावा यहां आसपास स्थित गुफाओं और भगवान के मंदिरों को देखना भी अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा।
आइये जानते हैं और क्या खास है दांदेली के सफर में– 
 सफेद पानी की रॉफ्टिंग
मनाली- ऋषिकेश के अलावा अगर आपको सफेद पानी में रॉफ्टिंग करनी है तो आप कर्नाटक के दांदेली में कर सकते हैं पर ध्यान रहे यहां के पानी का बहाव काफी तेज होता है लेकिन इस तेज बहाव के पानी में रॉफ्टिंग का मजा अलग ही होता हैं।
पहाड़ों से गिरते हुए झरनों में रैपलिंग
आप यहां पर पहाड़ों से गिरते हुए झरनों में रैपलिंग भी कर सकते हैं। ये झरने काफी खूबसूरत हैं यहां का नजारा आपके लिए यादगार रहेगा।
एडवेंचर ट्रैकिंग
एडवेंचर एक्टिविटीज में जब तक ट्रैकिंग न हो तब-तक एडवेंचर अधूरा रहता है अपको अगर ट्रैकिंग करना पसंद है तो आप यहा एडवेंचर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। यहां के पहाड़ी रास्ते ट्रैकिंग के लिए काफी अच्छे हैं जो स्पेशल ट्रैकिंग के लिए मशहूर हैं। इस रास्ते पर आपको कई मैगी प्वाइंट् मिलेंगे जहां आप रूक कर आराम कर सकते हैं और खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
कयाकिंग और बर्ड वॉचिंग
 आप अगर पानी और पक्षियों को देखना पसंद करते हैं तो आप यहां जरूर आयें। यहां पर आपको कयाकिंग करने के दौरान कई तरह के पक्षी भी देखने को मिलेंगे। ये लम्हा आप कभी नहीं भूलेंगे कि जब आप पानी के बीचों बीच हों और आप के आसपास तमाम तरह के पक्षी। आप यहां मैगपाई रॉबिन, बार विंग्ड फ्लाइकैचर, ब्लू हेडेड ग्राउंड थ्रस, ग्रीन पिज़न, गोल्डेन बैक, वुडपैकर, बुलबुल, सर्पेंट ईगल जैसे कई खूबसूरत पक्षी देखे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *