पर्वतीय इलाकों में खिली धूप, मैदानी क्षेत्रों में पसरा कोहरा

देहरादून : देवभूमि के पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों को कुछ राहत मिली। देहरादून सहित पर्वतीय इलाकों में धूप खिली है, वहीं मैदानी क्षेत्र में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहेगा। आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आमतौर पर बादल भी छाए रहेंगे।

गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी जिले के साथ ही कुमाऊं में नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत आदि पर्वतीय इलाकों में सुबह से धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की। वहीं, हरिद्वार, रुड़की के साथ ही उधमसिंह नगर के मैदानी इलाकों में सुबह कोहरे से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना नहीं है। सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *