नए साल का जश्न कड़े पहरे में मनाया जाएगा, खाकी अलर्ट

देहरादून, । हर साल की तरह इस साल भी नए साल का जश्न कड़े पहरे में मनाया जाएगा। पुलिस और सीपीयू यूनिट नौ स्थानों पर एल्कोमीटर से चेकिंग करेगी। इनमें प्रेमनगर, नालापानी चौक, कोल्हूखेत, रिस्पना पुल, घंटाघर, दिलाराम चौक, बल्लीवाला, लाल पुल शामिल हैं। इसके अलावा छह स्थानों पर अग्निशमन विभाग के वाहन तैनात रहेंगे। इसके साथ क्विक रिएक्शन टीम की दो टुकड़ियां शहर में भ्रमणशील रहेंगी। 31 दिसंबर की रात शहर में पूरी तरह से मार्ग परिवर्तित नहीं रहेगा। हालांकि, यदि जरूरत हुई तो पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रूट प्लान जारी किया है। यातायात का दबाव बढ़ते ही इन स्थानों पर मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा। हरिद्वार-ऋषिकेश से मसूरी आने वाला यातायात मियांवाला चौक, चार नंबर चक्की, लाडपुर, सहस्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, काठ बंगला पुल, साईं मंदिर, ओल्ड राजपुर रोड, कुठाल गेट होते हुए जाएगा। गौरतलाब है कि नए साल के जश्न में कोई हुंड़दंग न हो उसके लिए पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है। इसके लिए शहर को 31 दिसंबर की रात चार जोन और 11 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके तहत कुल 47 जगहों पर चेकिंग की जाएगी। जोन के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक और सेक्टर प्रभारी निरीक्षक रहेंगे। इसके अलावा पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगे। पुलिस का ज्यादा जोर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *