चिन्यालीसौड़ में आज हो सकती है मालवाहक विमान की लैंडिंग

उत्तरकाशी : भारत-चीन सीमा के निकट सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरकाशी जिले की चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सोमवार को वायु सेना का 56 सीटर मल्टीपर्पज विमान व मालवाहक एएन-32 उतरने का कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब वायु सेना के इन विमानों की मंगलवार को यहां लैंडिंग हो सकती है।

रविवार को भारतीय वायु सेना की बरेली विंग के 14 सदस्यीय दल ने एमआइ-17 विमान से चिन्यालीसौड़ पहुंचकर हवाई पट्टी का स्थलीय निरीक्षण किया था। सोमवार को यहां वायु सेना के मालवाहक विमान एएन-32 व 56 सीटर मल्टीपर्पज विमान की लैंडिंग कराई जानी थी।

इसके लिए सोमवार को हवाई पट्टी पर पुलिस बल, सेना के जवान और दमकल वाहन भी तैनात रहे। लेकिन, दोपहर को संदेश मिला कि लैंडिंग का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। हवाई अड्डे की निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम सिंह ने बताया कि वायु सेना के अधिकारियों ने उन्हें मंगलवार को मालवाहक विमान की लैंडिंग कराने की सूचना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *