हेलीकॉप्टर लैंडिंग विवाद पर सहमति की ओर बढ़ रही सरकार और सेना

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर के सेना के जीटीसी हेलीपैड से टेकऑफ और लैंडिंग को लेकर हुए विवाद पर अब दोनों पक्ष सहमति की ओर बढ़ रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से सब एरिया कमांडर मेजर जनरल जेएस यादव ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में रविवार को हुए घटनाक्रम पर चर्चा हुई और आपसी समन्वय बनाकर आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो।

रविवार को सेना के हेलीपैड के बाहर मुख्यमंत्री की फ्लीट रोकने और बाद में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के स्थान पर ड्रम रखने से खासा विवाद हो गया था। शुरुआत में इस मामले में सरकार के तेवर काफी तल्ख थे। सरकार ने इसके बाद सेना के हेलीपैड का इस्तेमाल करना भी छोड़ दिया। प्रोटोकॉल व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए मामला खासा संवेदनशील हो गया था। यहां तक कि केंद्र सरकार को भी इस मसले से अवगत कराया गया। सोमवार देर शाम को मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री का रुख कुछ नरम हुआ। विवाद के मूल कारण की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह को जांच सौंपी गई है। जानकारों की मानें तो इस विवाद के बाद सैन्य अधिकारियों के भी हाथपांव फूले हुए थे। वे इस मसले पर मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री की व्यस्तता का हवाला देते हुए दूरी बनाए रखी।

मंगलवार को सेना ने फिर इस मसले को सुलझाने के लिए आगे कदम बढ़ाया। सब एरिया कमांडर मेजर जनरल जेएस यादव अपने अधिकारियों के साथ सचिवालय पहुंचे और मुख्य सचिव व डीजीपी से इस मसले पर चर्चा की। बैठक के बाद जीओसी तुरंत वहां से चले गए। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस संबंध में केवल इतना कहा कि सेना के अधिकारी आए थे और उनसे इस मसले पर बातचीत हुई है।

वहीं, पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता व एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस संबंध में यह बैठक हुई थी। इस दौरान प्रोटोकॉल और सुरक्षा पर चर्चा के साथ ही आगे बेहतर समन्वय रखने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

प्रमुख सचिव गृह को मिल चुकी है रिपोर्ट 

इस पूरे प्रकरण पर विभिन्न स्तरों से प्रमुख सचिव गृह को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। इस पर अभी अध्ययन चल रहा है। प्रमुख सचिव गृह आनंदवद्र्धन ने कहा कि रिपोर्ट मिल गई है और अभी इसका परीक्षण चल रहा है।

पुलिस ने पीछे खींचे कदम

हेलीकाप्टर लैंडिंग प्रकरण में सीएम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने सेना के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी, लेकिन हाईप्रोफाइल मामला होने और उच्च स्तर पर सुलह के प्रयास तेज होने के बाद पुलिस ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

देश की सेना हमारे लिए सर्वोपरि : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सेना हमारे लिए सर्वोपरि है। सेना के साथ कोई मतभेद जैसी बात नहीं है। सेना के बड़े अधिकारी बेहद सक्षम एवं सुलझे हुए हैं, लिहाजा विवाद जैसी कोई बात हो ही नहीं सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *