चौहान ने अटल के शोक में रोकी यात्रा

रीवा। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा रोक दी। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त की शाम 5 बजकर 5 मिनट में दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ। अटलजी के निधन के बाद पूरा देश शोकालीन हो गया। इसी को देखते हुए बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। इन कार्यक्रमों में सबसे अहम मध्य प्रदेश की जन आशीर्वाद यात्रा और वसुंधरा सरकार की राजस्थान गौरव यात्रा थी। क्योंकि, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। अटलजी के निधन के बाद से मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के हावभाव बदले हुए नजर आ रहे हैं। स्वर्गीय अटलजी का मध्य प्रदेश से गहरा रिश्ता रहा है। विशेषज्ञों की माने तो अटलजी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था, जिसको ध्यान में रखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने यह विधानसभा चुनाव उन्हीं के नाम पर लड़ने का मन बना लिया है और ऐसा माना जा रहा है कि अब आने वाले समय में चुनावी रैलियों के दौरान अटलजी के भाषण और कविताओं का सहारा लेकर शिवराज आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *