होली पर्व, पूर्णागिरी मेले, झण्डा मेले व लोकसभा निर्वाचन को लेकर एडीजीपी ने दिए जरूरी निर्देश

देहरादून, । होली पर्व एवं माँ पूर्णागिरी मेले, झण्डा मेले, आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत ए. पी. अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, परिक्षेत्र प्रभारियों, समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उत्तराखण्ड, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 एवं पुलिस अधीक्षक, रेलवेज के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। होलिका दहन एवं होली पर्व के दृष्टिगत पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने, विवादित स्थलों आदि के सम्बन्ध में जनपदों में शान्ति समितियों की बैठकें आयोजित कर अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही किये जाने, पर्याप्त मात्रा में पुलिस, पीएसी बल नियुक्त करने, विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरते जाने, पूर्व में घटित घटनाओं का भी संज्ञान लेकर सतर्कता बरते जाने एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भी उक्त पर्व पर विशेष सतर्कता बरते जाने हेतु निर्देशित करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति, कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *