स्पीकर ने जन संवाद के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं

कोटद्वार, । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 25, हरसिंहपुर में क्षेत्रवासियों के साथ जन संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन संवाद के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को न केवल सुना, बल्कि उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास करना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनकी जीवनशैली में सुधार हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें और विकास कार्यों में गति लाएं।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से स्थानीय लोगों को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में लाभ मिल रहा है। विशेष रूप से उन्होंने प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और लोगों को इनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता के चौक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि “हमारे समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है और हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी गरीब और जरूरतमंद बिना सहायता के न रहे।” जन संवाद के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे, और इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रमों से न केवल समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि जनता और नेताओं के बीच सीधा संवाद भी स्थापित होता है, जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति आती है। इस दौरान अध्यक्ष गौ सेवा आयोग राजेंद्र अंथवाल ,प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी विपिन कैंतुरा ,मण्डल अध्यक्ष सुखरो हरि सिंह पुंडीर, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कमल नेगी, रीतू चमोली, नीरू बाला खंतवाल, अनीता आर्य, मीनू डोबरियाल, कैप्टेन धस्माना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *