स्टोन क्रशरों पर दो करोड़ सात लाख का जुर्माना

ऊधमसिंह नगर, [जेएनएन]: खनन विभाग के छापे में चार स्टोन क्रशर पर 21 हजार घनमीटर से अधिक अवैध खनन उपखनिज मिला। इस पर विभाग ने क्रशरों पर दो करोड़ सात लाख का जुर्माना लगाया है।
सोमवार को उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा टीम के साथ क्षेत्र के स्टोन क्रशरों में छापेमारी को पहुंचे। यहां के चार स्टोन क्रशरों में भारी तादाद में टीम को अवैध खनन का भंडार मिला। दिन भर चलाए अभियान के दौरान न्यू तराई स्टोन में 8793 घन मीटर, गुरुनानक स्टोन में 9447 घन मीटर, गोला स्टोन मे 1753 घन मीटर, न्यू शुभम स्टोन में 1257 घन मीटर अवैध उपखनिज मिला।
टीम ने न्यू तराई स्टोन पर 84.21 लाख, गुरुनानक स्टोन पर 90.27 लाख, गोला स्टोन पर 18.39 लाख, न्यू शुभम स्टोन पर 14.21 लाख का जुर्माना ठोका।
वहीं क्षेत्र दो स्टाक धारकों राजेंद्र पटवाल व नईम अहमद के स्टाक में अनियमितता मिलने पर उनके स्टाक के प्रपत्र जब्त कर खरीद व बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। लेघा ने बताया कि जुर्माने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *