सौ वर्षों की विश्वसनीयता पर दून में जगह बनाने की कोशिश
संदीप शर्मा/ब्यूरों प्रमुख
देहरादून, । मेरठ के मनोहर लाल सर्राफ एंड संस ज्वैलर्स (एम.एल.एस.एस.) ने आज चमचमाते और आधुनिक शहर मेरठ के दिल कहे जाने वाले क्षेत्र में अपने नए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट शोरूम की शुरुआत की। इसी के साथ एम.एल.एस.एस. अब देहरादूऩ के अपने प्रतिष्ठित उपभोक्ताओं के और नजदीक आ गया है, जो अब वही शानदार सेवा और भरोसा नए आधुनिक, सुरक्षित, आरामदायक और शांत माहौल में पा सकेंगे। देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों ने बताया कि एम.एल.एस.एस उत्तर भारत के विश्वसनीय सर्राफ हैं, । जिन्होंने हस्तनिर्मित आभूषणों के मामले में निपुणता से अपना नाम कमाया है। यह अत्याधुनिक और मनभावक तीन मंजिला भवन एम.एल.एस.एस. के सेवा सिद्धांतों का ही विस्तार है। प्रकृति के करीब रहना ही कंपनी का मूलमंत्र है और इस शोरूम के निर्माण में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। शोरूम को पर्यावरण के अनुकूल रखने के लिए इसके अंदरूनी हिस्सों की ऊर्जा जरूरतों को सौर ऊर्जा से पूरा करने की व्यवस्था है। साथ ही शोरूम के आसपास पर्याप्त घास व हरियाली तथा स्वच्छता व कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था की गई है। 15000 वर्ग फीट में बना यह नया स्टोर ईस्टर्न कचहरी रोड क्षेत्र के हरे-भरे और शांत क्षेत्र में स्थित है। यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था (स्टाफ द्वारा एवं स्वसंचालित) भी की गई है। क्लोज सर्किट कैमरा, सशस्त्र सुरक्षाकर्मी, प्रवेश के लिए निपुण एवं नियंत्रित व्यवस्था, और 23 पेशेवरों का समर्पित स्टाफ जिनका ध्यान व्यक्तिगत रूप से हर ग्राहक की सुविधा पर रहता है, ये व्यवस्थाएं अपने सेवा सिद्धांतों के प्रति एम.एल.एस.एस. के समर्पण को दर्शाती हैं।एक सदी पुराने नीतिगत सिद्धांत, गुणवत्ता में किसी भी खामी के प्रति सख्त मानक और दुनियाभर में तीन पीढ़ी से ज्यादा के उपभोक्ताओं की प्रशंसा से मिले आत्मविश्वास के साथ एम.एल.एस.एस. के उत्पाद और सेवा के वादे का कोई जोड़ नहीं है। यह स्टोर केवल इसलिए विशेष नहीं है कि यहां वैश्विक स्तर के सर्वश्रेष्ठ आभूषण मिलेंगे, बल्कि यहां एम.एल.एस.एस. की अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं प्रदर्शनी इकाई द्वारा दुनिया भर में बेचे जाने वाले सभी उत्पादों की शृंखला उपलब्ध होगी।