सलमान खान केस: काला हिरण शिकार मामले में 27 जनवरी तक सुनवाई टली
जोधपुर। सलमान खान को आर्म्स एक्ट का मामले में भले ही बरी हो गए हों लेकिन इससे जुड़ा एक केस आज भी चल रहा है जिसकी सुनवाई आज जोधपुर कोर्ट में होनी थी जो कि फिलहाल के लिए 27 जनवरी तक टल गई है।
सलमान खान समेत सैफ अली खान,सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को भी कोर्ट में पेश होना है
गौरतलब है कि सलमान खान के साथ अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को भी कोर्ट में पेश होना है, लेकिन इन सितारों ने आज सुबह ही हाजिरी माफी की अर्जी लगा दी। जिसे अदालत ने स्वीकार कर दो दिन की मोहलत और दे दी और अब इन सितारों को 27 को तलब किया गया है।
अभिनेता सलमान पर कुल कितने केस ?
- 18 साल पहले फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार के तीन केस चले और एक केस शिकार के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर चला है।
- 18 जनवरी को सलमान खान हथियार के केस में लोअर कोर्ट से बरी हो चुके हैं।
- भवाद के चिंकारा केस में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं।
- घोड़ाफार्म चिंकारा केस में भी सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं।
- मतलब कहने का ये कि चार में से तीन में सलमान बरी हो चुके हैं अब ये आखिरी केस कांकाणी में काले हिरणों के शिकार का है।
- जिसमें सलमान और फिल्म के दूसरे कलाकारों को आज जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश होना था।
- लेकिन आज सुनवाई 27 जनवरी तक टल गई है।
Source: hindi.oneindia.com