शेयर बाजार : सेंसेक्स 61 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी 10,080 पार देखा गया
मुंबई: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 61 अंक चढ़कर 32,386.52 अंक पर खुला. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 61.11 अंक यानी 0.18% सुधरकर 32,386.52 अंक पर खुला है.
पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 87.53 अंक की बढ़त देखी गई. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 19.10 अंक यानी 0.19% चढ़कर 10,085.50 अंक पर खुला है.
ब्रोकरों के अनुसार खुदरा निवेशकों के अपनी स्थिति मजबूत किए जाने और विदेशी कोष के लगातार प्रवाह से शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया है.