शुष्क सर्दी से बढ़ा बीमारियों का खतरा
देहरादून, । उत्तराखंड के पहाड़ों में भीषण ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से लोगों की परेशानी में इजाफा हो गया है। वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की चलती हवा से भी सर्द चुभन सा अहसास हो रहा है। मैदानी इलाकों में शुष्क सर्दी का अहसास हो रहा है। इससे बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है। सर्दी बढ़ने के बाद इससे निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं। देहरादून में लगातार तापमान में गिरावट हो रहा है। यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है। हल्की पछुआ हवाओं के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं।