वीरेंद्र सहवाग ने कहा, भुवनेश्वर का स्विंग जैसे बीवी का मूड
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को अपना 27वां जन्मदिन मनाया, इस अवसर पर लोगों ने उन्हें जमकर बधाईयां दी और उनके सुखद भविष्य और लंबी उम्र की दुआएं मांगी।
बीवी का मूड स्विंग और भुवी इनस्विंग
लेकिन सबसे निराले अंदाज में सहवाग ने भुवी को जन्मदिन विश किया। सहवाग ने लिखा कि भुवी की इनस्विंग और आउटस्विंग को समझना बीवी के मूड स्विंग के कारण को समझने जैसा है। सहवाग ने ट्वीट कर कहा, बीवी का मूड स्विंग और भुवी इनस्विंग, आउटस्विंग अच्छे-अच्छों को समझ नहीं आता। स्विंग इट लाइक भुवी। जन्मदिन मुबारक हो भुवी।
खास बातें..
भुवनेश्वर कुमार का मावी का जन्म 5 फ़रवरी 1990 को मेरठ , उत्तर प्रदेश में हुआ था।
गुर्जर परिवार में जन्में भुवी की हाईट 5 फ़ुट 10 इंच (1.78 मी) हैं।
2008-09 के सत्र में कुमार घरेलू क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये थे जिसने सचिन तेंदुलकर को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शून्य पर ऑउट किया था।
उन्होंने 22 फरवरी 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था।
भुवी ने 27 जनवरी 2013 को इंग्लैण्ड के खिलाफ पहला वनडे खेला था।
25 दिसंबर 2012 को उन्होंने पाकिस्तान को खिलाफ पहला टी20 खेला था
Source: hindi.oneindia.com