विश्वरिकॉर्ड पर मिताली राज को बधाई दी विराट कोहली ने, लेकिन कर बैठे यह बड़ी भूल…
नई दिल्ली: आप भले ही देश की सबसे कामयाब महिला क्रिकेटर क्यों न हों, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं कि देशवासी आपको पहचान लें… और साधारण क्रिकेटप्रेमियों की बात तो जाने ही दीजिए, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान से भी आप यह उम्मीद नहीं कर सकतीं…
जी हां, बिल्कुल ऐसा ही हुआ, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के साथ… महिला विश्वकप के दौरान जैसे ही वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का विश्वरिकॉर्ड मिताली राज ने अपने नाम किया, तो चारों ओर से उन्हें बधाई संदेश मिलने लगे… इन्हीं के बीच भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मिताली राज को बधाई देते हुए ट्वीट किया और अपने फेसबुक पेज पर भी मिताली की तारीफों के पुल बांधे…
लेकिन ऐसा लगता है कि विराट कोहली ने अब तक मिताली राज का सिर्फ नाम सुना है, और उन्हें देखा नहीं है, क्योंकि विराट ने अपने फेसबुक एकाउंट पर मिताली की जो तस्वीर डाली, वह दरअसल मिताली की थी ही नहीं. जी हां, विराट कोहली ने बधाई तो विश्वरिकॉर्ड कायम करने पर मिताली राज को दी थी, लेकिन तस्वीर उन्हीं की टीम की साथी पूनम राउत की लगाई थी…
अब ऐसा कैसे हो सकता है कि विराट कोहली से हुई इस बड़ी गलती पर किसी की नज़र न जाए, सो, जल्द ही क्रिकेट प्रशंसकों ने विराट की गलती की ओर इशारा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में विराट ने अपना संदेश ही फेसबुक से डिलीट कर डाला… वैसे, विराट ने ट्विटर पर मिताली की तारीफ में लिखी पोस्ट को बरकरार रहने दिया है, जिसमें कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की गई थी…
A great moment for Indian Cricket, @M_Raj03 becomes the highest run scorer in Women's ODI Cricket History today. Champion Stuff! ??
— Virat Kohli (@imVkohli) July 12, 2017
आमतौर पर देखने को मिलता रहा है कि भारत में क्रिकेट के सामने किसी भी खेल को देखने वालों की तादाद बेहद कम है, लेकिन क्रिकेट में भी सिर्फ पुरुषों के खेल को ही दर्शक नसीब होते रहे हैं, और यह घटना साफ-साफ बताती है कि हमारे देश में क्रिकेट होने के बावजूद महिलाओं के खेल और खिलाड़ियों को किस तरह उपेक्षा का सामना करना पड़ता है…