देहरादून । सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करते हुए सदन में विधायकों को बिठाना विधानसभा के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। अभी तक इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने फिर कहा कि सितंबर में प्रस्तावित विधानसभा सत्र हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया जा सका है। विधानसभा के स्तर से हर छोटी से छोटी बात पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए हर किसी का सहयोग भी लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर कई विकल्पों पर बात की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों ने आपस में बात की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच सदन में समाजिक दूरी बनाते हुए सत्र का आयोजन करने समेत कुछ अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ कोरोना संकट को लेकर भी बातचीत हुई है।