वाराणसी में पटरी से उतर गई यात्रियों से भरी ट्रेन, बड़ी दुर्घटना टली
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन का इंजन 188 नंबर जायमंड क्रॉसिंग पर डी-रेल हो गया। ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे ट्रेन वहीं रुक गई। घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे है।
क्या कहा एऱिया मैनेजर रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने?
घटना के संबंध में एरिया मैनेजर ने कहा कि फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन अपने समय से एक घंटा लेट कैंट रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर डायमंड क्रॉसिंग एसएच-188 पर पहुंची तो इंजन के पहिए में तेज आवाज हुई। इसके बाद गाड़ी लेकर आ रहे ड्रइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ड्राइवर की सूझबूझ से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
यह घटना डायमंड क्रॉसिंग में आई दिक्कत का वजह से हुई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आनेके बाद ही कारणों का पता चलेगा। इंजन डारेल होने की वजह से कुछ देर के लिए फैजाबाद और सुल्तानपुर रुट की ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोका गया है। यातायात में कोई दिक्कत नहीं है वह सुचारु रुप से चल रहा है।
Source: hindi.oneindia.com