रूसी अभिनेत्री वाराणसी में सीख रहीं तंत्र-मंत्र, घंटो रमाई धूनी
वाराणसी। काशी की पवित्र धरती मोक्ष की धरती मानी जाती है। शिव की इस नगरी सिद्धि प्राप्त करने का उचित स्थान माना जाता है इसलिए यहाँ साधू संत आकर सिद्धि प्राप्त करते है और इसी सिद्धि को पाने के लिए विदेशी नागरिक यहां सालों से डेरा जमकर मंत्रो के रहस्य और तंत्र की जानकारी लेते हैं। अब एक और विदेशी ने तंत्र की शिक्षा ली है। रूस के मास्कों शहर की रहने वाली फिल्म और टेलीविजन एक्टर इला स्कोरवोडना ने तंत्र गुरु डा भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी से दीक्षा ली है। इस दौरान इला पूरी तरह से भारतीय परिधान में दिखी। क्या कहा इला ने? इला ने बताया 30 से ऊपर फिल्मों और टेलीविजन सीरियलों में बतौर एक्टर वो काम कर चुकी है। कई फिल्मों में कॉस्टिंग डायरेक्टर का भी काम कर चुकी है। उन्हें राजकपूर की फिल्मे बहुत अच्छी लगती है। गुरू दत्त की फिल्म कागज के फूल उनकी पसंदीदा फिल्म है। दस सालों से वो इंडिया आ रही हैं। शांति की तलाश में कुछ सालों पहले गुरु वागीश शास्त्री के बारे सुना और मिलने चली आईं। क्या पसन्द आया इला को ? इला को भगवत गीता और ऋग्वेद पढ़ना अच्छा लगता है भगवान शिव से जुड़े कई मंत्र उन्हें याद हैं। फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी प्रेसर और स्ट्रेस होता है ,जिसके चलते उन्होंने शांति प्राप्ति के लिए दीक्षा ली। गुरु वागीश शास्त्री ने बताया इनका नाम आज से इला आनंदमयी माँ हो गया और गोत्र कश्यप तंत्र विधि से अनुष्ठान कराकर इसे गुरु मंत्र मिल गया आगे कुछ दिनों बाद इन्हें संस्कृत योग और शक्ति पाठ को भी का ज्ञान प्राप्त होगा।
जब काशी में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन करने पहुंचे ‘मोदी’
Source: hindi.oneindia.com