मोदी ने कहा हम भीड़ नहीं संगठन के लिए काम करने वाले लोग
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के नए हेड-क्वार्टर का भूमि पूजन किया। बीजेपी के नए दफ्तर की नींव रखने के दौरान भूमि पूजन में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।इस अवसर पर पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भवन का निर्माण उसमे नए रंग-रूप भरेगा, उमंग भरेगा। बीजेपी का नेतृत्व है, विपक्ष में पड़े रहेंगे तो पड़े रहेंगे लेकिन विचार के लिए जिएंगे, ये हमने करके भी दिखाया। हम भीड़ नहीं संगठन के लिए काम करने वाले लोग हैं. कोई भी लोक लुभावनी वाली बात कर दो तो भीड़ मिल जाती है। बीजेपी मुख्यालय राष्ट्रहित को समर्पित है। उन्होंने कहा कि नई सोच के साथ राष्ट्रनिर्माण होगा, बीजेपी ने देश में सबसे ज्यादा बलिदान दिया है।पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसे हमेशा विपरीत प्रवाह का सामना करना पड़ा है, हर प्रयास को बुरी नजर से देखा गया परखा गया। उन्होंने साक्षी मलिक को ब। संबोधन के बाद पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन भी मनाया।धाई देते हुए कहा कि साक्षी मलिक ने तिरंगे को नई ताकत दी है