मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल ने आयोजित की ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस वाक ‘आई वाक ‘
देहरादून । ब्रैस्ट कैंसर अवरेनेस माह के अवसर पर मैक्स अस्पताल ने रविवार को देहरादून में की आयोजति ब्रेस्ट कैंसर अवेरनस वाकाथान आई वाक अक्टूबर माह पिक मंथ के रूप में मनाया जाता है; जिसमें कि ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए लोगों का अवेयर करवाया जाता है; इसी अवसर पर मैक्स अस्पताल ने आई वाक वाकाथान का अयोजन किया जिसका फ्लेग ऑफ मुख्य अतिथि स्वीटी अग्रवाल एसएसपी इंटिलेजेंस, देहरादून ने सुबह ८,३० बजे एस्लेहॉल देहरादून में किया। इस वॉक् में विभिन्न कॉलेजों से छात्राओं ने भाग लिया । यह वाकाथान एस्लेहॉल से प्रराम्भ हो कर राजपुर रोड़ बहल चौक होकर सुभाष रोड़ से फिर एस्ले हॉल पर होटल प्रेंसिडेंट पर समाप्त हुई। इस वॉक् में प्रतिभागियों ने ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए जनता को जागरूक किया। इस वर्ष ब्रेस्ट केंसर माह की थीम है कि ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का ईलाज किया जा सकता है। यदि वह प्रराम्भिक अव्स्था में पता लग जाए। विशेषज्ञों का कहना है किए यदि इस बीमारी का पता प्रथम तथा दूसरे अवस्था में चल जाए तो मरीज के जीने की संभावना ९० प्रतिशत बढ़ जाती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वीटी अग्रवाल एसएसपी इंटिलेजेंस देहरादून का कहना है किए आज कि महिलाऐं घर परिवार के कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहने के कारण वह अपने शरीर का ध्यान नहीं दे पाती हैं। महिलाएं अगर अपने शरीर की समय पर जांच करवाती रहे और ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण पाये जाने पर उसका उपचार समय पर करवाएं तो इस बिमारी से बच सकती हैं। इस वाकाथान का मकसद भी यही है कि महिलाओं को ब्रेंस्ट कैंसर के बारे में जागरूक रहना है। इस अवसर में डॉ विमल पंडिता मेडिकल ऑकोलोजी डॉ महेश सुल्तानिया सर्जिकल ऑकोलोजी तथा डॉ संदीप तंवर वीपी ऑपरेशन मैक्स अस्पताल देहरादून मौजूद रहे।