मैक्स वाहन नदी में समाया दो की मौत, चार लोग लापता
रुद्रप्रयाग : जवाड़ी बाईपास मार्ग पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे में दो सवारियों की मौत हो गई, जबकि ग्राम प्रधान समेत चार लोग नदी के उफान में बह गए। देर शाम तक उनका पता नहीं चल पाया था। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने लापता लोगों की खोज के लिए ऋषिकेश से गोताखोर व जल पुलिस बुलाई है।
हादसा शुक्रवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ। तिलवाड़ा से जवाड़ी बाईपास होकर रुद्रप्रयाग आ रहा मैक्स वाहन वन विभाग कार्यालय के नजदीक दो सौ मीटर गहरी खाई से लुढ़ककर नदी में समा गया। उसमें सवार चार लोग वाहन बाहर छिटक गए। रेस्क्यू टीम ने उन्हें खाई से निकाला।
इनमें एक व्यक्ति की रेस्क्यू के दौरान मौत हो गई, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक मृतक की पहचान जखोली ब्लाक के मेधनपुर निवासी गणेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई, दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वाहन सवार जखोली ब्लाक की ग्राम सभा कुमड़ी के प्रधान इन्द्र लाल समेत अन्य चार लापता चल रहे हैं। राहत व बचाव कार्य के दौरान तेज बारिश होने से दिक्कतें पेश आईं।
गोताखोर टीम व जल पुलिस न होने के चलते नदी में रेस्क्यू नहीं चलाया जा सका। डीएम मंगेश घिल्डियाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर बुडोला, कोतवाल बीएस पंवार सवार के निर्देशन में लापता लोगों की खोजबीन जारी है। घायल जखोली ब्लाक के कुमड़ी गांव के 22 वर्षीय पंकज रावत को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि 23 वर्षीय सुमित रावत को बेस चिकित्सालय से देहरादून रेफर कर दिया गया है।