मिल सकता है पुराने 500 और 1000 के नोट को बदलने का एक और मौका , सुप्रीम कोर्ट जुलाई में सुनाएगा फैसल
नई दिल्ली। अगर आपके पास अब भी पुराने 500 और 1000 के नोट बचे हैं तो उन्हें फेंके नहीं। हो सकता है कि आपको उन नोटों को एक बार फिर से बदलने का मौका मिल जाए। सुप्रीम कोर्ट आपको एक बार फिर से चलन से बाहर हो चुके नोटों को बदल ने का मौका दे सकती है।
आप 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट कम से कम जुलाई तक संभालकर रखने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट जुलाई में इसे लेकर अहम फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट इसे लेकर फैसला सुनाएगा कि जो लोग उचित कारणों से 30 दिसंबर 2016 तक पुराने नोट नहीं बदलवा सके, क्या उनके लिए केंद्र सरकार को एक और मौका देना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि नोटबंदी की सीमा खत्म होने के बाद समय-सीमा को बढ़ाकर लोगों को पुराने नोटों को बदलने के लिए एक और मौका दिए जाने की कोई बाध्यता नहीं है। वहीं याचिकाकर्ताओं का कहना है कि 30 दिसंबर तक नोट नहीं बदल पाने का उनके पास उचित कारण है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि हम यह फैसला करेंगे कि क्या लोगों को नोट बदल ने का एक और मौका मिलेगा या नहीं। वहीं इस मामले पर अटॉर्नी जनरल रोहतगी ने कहा है कि अगर जुलाई में अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट लोगों को नोट बदलने का एक और मौका देती है तो ये केंद्र सरकार तय करेगी कि किसका कारण उचित है और किसे नोट बदलने का मौका मिलना चाहिए।