भाजपा ने कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा को न्यायिक प्रक्रिया के सम्मान पर राजनीतिक हमला बताया
देहरादून,। भाजपा ने कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा को न्यायिक प्रक्रिया के सम्मान पर राजनीतिक हमला बताया है। भाजपा देवभूमि की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है लेकिन कांग्रेस नही चाहती उसे न्याय मिले। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस पर दुखद अंकिता हत्याकांड को लेकर जारी न्यायिक प्रक्रिया पर राजनीति करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा, भाजपा संगठन और सरकार देवभूमि की बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध होकर प्रयास किए है । जिसका नतीजा है कि दोषियों के खिलाफ अकाट्य साक्ष्य जुटाकर न्यायिक प्रक्रिया को निर्णायक दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को याद दिलाया कि आप वही हैं जो कहते नही थकते थे वे इसे राजनैतिक मुद्दा नहीं मानते हैं, आप वही लोग हैं जो परदे के पीछे से सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम हाईकोर्ट तक गए और लताड़े गए, आप वही हैं जिनकी सरकारों में हल्द्वानी की मासूम परी के कसूरवारों पर एफआइआर दर्ज होने में हफ्तों लगे थे, आप वही लोग हैं जिनके शासन में प्रशासन की उच्च महिला अधिकारी भी सुरक्षित नहीं थी, आप वही लोग हैं जिनकी सरकारें महिला अपराधों के आंकड़ों को कागजों में मिटाया जाता था।