भाजपा के प्रदेश आईटी संयोजक ने श्रीनगर में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
पौड़ी, । श्रीनगर। भाजपा अपने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश आईटी संयोजक अजीत नेगी लोकसभा क्षेत्र पौड़ी के श्रीनगर स्थित कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट की। प्रदेश आईटी संयोजक अजीत नेगी ने बताया कि बदलते दौर में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने का वो कार्य कर रहे हैं।आपको बता दें कि प्रदेश आईटी संयोजक अजीत नेगी पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों और बूथ तक स्थित आईटी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उन्हें बदलते दौर में डिजिटल मीडिया के माध्यम से सरकारी योजनाओं के इस्तेमाल करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का मंत्र भी दिया। अजीत नेगी ने कहा कि मोदी जी की ग्रांटी एक ऐसी ग्रांटी है जिसकी वजह से आज पूरा भारतवर्ष आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री मोदी का परिवार ही जीत हासिल करेगा।