भाजपा का प्रदेश की सत्ता में वापसी का सपना पूरा नहीं होगाः डॉ. मसूद
लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने सोमवार को कहा कि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भगवान राम के चौदह वर्ष के वनवास की तरह सूबे में भाजपा की सत्ता वापसी का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने करोड़ों बेरोजगारों को सपना दिखाया था, जो पूरा नहीं हो सका फिर भाजपा का सपना कैसे पूरा हो सकता है।
डॉ. अहमद ने केन्द्रीय गृहमंत्री के वनवास से सम्बन्धित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये यहां कहा कि भगवान राम सत्ता को त्यागकर बनवास को गये थे, जबकि भाजपा के स्टार प्रचारक एवं अन्य सहयोगी झूठ बोलकर जनता को झूठे वादों का लालच देकर केन्द्र की सत्ता पाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम की जीवन शैली समाज की मर्यादा में समरसता के सिद्धांत का संदेश देती है जबकि भाजपा मर्यादा के मूल्यों को छिन्न-भिन्न करने एवं समाज की समरसता को नष्ट करने वाली हैं।
डॉ. अहमद ने कहा कि वीर भूमि झांसी में इस प्रकार सत्तालोलुपता की बात करना झांसी की रानी की आत्मा को भी अच्छा नहीं लगा होगा, क्योंकि वीर सपूतों ने झांसी की रानी की अगुवाई में अंग्रेजों से लोहा लिया था और देशवासियों की रक्षा की थी, जबकि भाजपा के लोग देश के वीर सपूतों के शौर्य का श्रेय स्वयं लेना चाहते हैं और रिटायर्ड सैन्य कर्मियों के पेंशन मामले में भी झूठ बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने चौदह वर्ष पहले भाजपा का कुशासन देख कर ही वनवास दिया था। उसने लोकसभा में फिर धोखा पाया है और प्रदेश का किसान नौजवान, छात्र एवं मजदूर सभी त्राहि कृत्राहि कर रहे हैं। मंहगाई का दंश निरन्तर लोग झेलने को मजबूर हैं। पेट्रोल और डीजल के मूल्य लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जनता परेशान है इसलिए भाजपा की सूबे में सत्ता वापसी का सपना कभी पूरा नहीं होगा।