बीज बम अभियान सप्ताह का वन मंत्री ने किया शुभारंभ
देहरादून, । हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण एवं मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़े संघर्ष को कम करने के लिए शुरू किए गए बीज बम अभियान को विस्तार देने के लिए हर वर्ष मनाए जाने वाले बीज बम अभियान सप्ताह (9 से जुलाई 15 जुलाई) तक का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा यमुना कालोनी स्थित उनके आवास परिसर में किया गया। बीज बम अभियान को लेकर उन्होंने ने कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है वन्यजीव और मानव संघर्ष को कम करने की। पृथ्वी की उत्पत्ति के साथ ही वन हमारे संरक्षक के रूप में हमारे लिए उपलब्ध रहे किंतु मानव की अति लालसा ने वनों के लिए संकट उत्पन्न कर दिया है। आज आवश्यकता है वनों को संरक्षित करने की और बिना जन सहभागिता के यह संभव नहीं है। बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल और जाड़ी संस्थान को इस अभियान के निमित्त बधाई और शुभकामनाएं दी और इस अभियान को और अधिक बड़े स्तर पर आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के शीर्ष वन अधिकारी भी ऑनलाइन सम्मिलित हुए। माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीज बम अभियान को वन विभाग के वार्षिक एक्शन प्लान में भी शामिल कर गंभीरता से क्रियान्वयन किया जाएगा।
मंत्री जी ने विभाग को बीज बम के प्रति जागरूकता पर भी जोर दिया, प्रकृति में सन्तुलन बनाए रखने के लिए लोगों को अपनी आदतों में भी सुधार लाने की आवश्यकता है, इसके संयुक्त रूप से भूमि को सीमेंट से बचाने, जंगलों को आग, अतिक्रमण से बचने के सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए।

