बजट 2017 LIVE: टैक्स स्लैब में 5 फीसदी की छूट
तमाम विरोध और आशंकाओं के बीच आज 1 फरवरी 2017 को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने देश का बजट पेश किया। जेटली ने बजट में बहुत ज्यादा लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की। वित्तमंत्री का जोर सुधार पर ज्यादा रहा। वहीं टैक्सपेयर्स को वित्तमंत्री ने थोड़ी राहत दी है। 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक की आय वाले व्यक्तियों को 10 फीसदी की बजाय सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा। इसका मतलब है कि अब 5 लाख तक आय वाले व्यक्ति सिर्फ 5 फीसदी टैक्स जमा करेंगे। आगे पढ़ें बजट भाषण के प्रमुख बिंदु
- टैक्स पेयर्स को मिली बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में 5 फीसदी की छूट
- टैक्स चोरी का भार आम टैक्सपेयर पर पड़ता है
- सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से अधिक की आय दिखाते हैं
- सिर्फ 76 लाख लोग 5 लाख की आमदनी दिखाते हैं
- नोटबंदी के दौरान 1.09 करोड़ खातों में 2.80 लाख करोड़ जमा हुए
- सिर्फ 5.9 फीसदी कंपनियों ने रिटर्न फाइल किया : जेटली
- 3.7 करोड़ व्यक्तियों में से 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख की छूट सीमा से कम आय दिखाई
- सस्ते घर की परिभाषा कारपेट एरिया से तय होगी
- 2017-18 के लिए 21.47 करोड़ के कुल व्यय आय प्रावधान रखा गया
- कैपिटल गेन टैक्स की अवधि अब दो साल
- रक्षा बजट के लिए 2.74 लाख करोड़ रुपए
- सरकारी घाटा 3.2 फीसदी, अगले वर्ष 3 फीसदी तक करने का लक्ष्य
- भारत में टैक्स टू जीडीपी अनुपात बेहद कम है
- शेयर बाजार में IRCTC बतौर कंपनी लिस्टेड होगी
- बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 3.96 लाख करोड़ रुपए का बजट
- विदेशी निवेश के लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार
- FDI को और आसान बनाया जाएगा, FIBP को खत्म किया जाएगा
- आधार आधारित पेमेंट सिस्टम जल्द शुरु होगा
- रेलवे से जुड़ी तीन कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड होंगी
- रेलवे के लिए क्लीन माय कोच सेवा शुरू
- 2 टियर शहरों में चुनिंदा एयरपोर्ट्स पीपीपी मोड पर शुरु किए जाएंगे
- 90 % से ज्यादा FDI ऑटो रुट के लिए
- वित्तीय क्षेत्र के लिए QRT का प्रस्ताव
- डिजिटल इंडिया के JAAM योजना
- 1.25 लाख लोगों ने भीम एप डाउनलोड किया
- गैरकानूननी जमा पर बनेंगे नए नियम
- स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन चयनित
- रेलवे में विकास और सुरक्षा पर जोर
- टुरिज्म और धार्मिक रुट पर विशेष ट्रेन चलाने पर जोर
- रेलवे सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ का बजट
- 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स
- 3500 किलोमीटर की नई रेल लाइन बनेगी
- रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा
- IRCTC पर ई-टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगी किसी तरह का चार्ज
- डेयरी विकास के लिए 8 हजार करोड़ रुपए: जेटली
- गांव में पाइपलाइन से पानी सप्लाई करने का प्रस्ताव
- IIT और मेडिकल जैसी पढ़ाई के लिए नया तंत्र बनेगा
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
- मेडिकल में पीजी कोर्स के लिए 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी
- 350 ऑनलाइन पाठ्यक्रम कोर्स शुरु होंगे
- 2017 तक कालाबाजारी को समाप्त करने पर ब्लूप्रिंट तैयार
- झारखंड और गुजरात में 2 नए AIIMS बनेंगे
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना बनाई जाएगी
- दीनदयान अंत्योदय योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपए का बजट
- 2019 तक 1 करोड़ बेघरों को घर देने का लक्ष्य : जेटली
- मनरेगा के लिए 48 हजार करोड़ रुपए का बजट : जेटली
- 10 लाख तालाब का लक्ष्य होगा पूरा : जेटली
- सभी को स्वच्छ पानी देने का लक्ष्य : जेटली
- 2022 तक 5 लाख लोगों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा : जेटली
- पीएम आवास योजना के लिए 23 हजार करोड़ का आवंटन : जेटली
- सड़कों के लिए 4 लाख करोड़ का लक्ष्य : जेटली
- 2017 में तेज होगी आर्थिक विकास दर : जेटली
- सरकार ने मंहगाई पर काबू पाया है, नोटबंदी का फैसला साहसिक: जेटली
- नोटबंदी से फौरी तौर पर देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा: जेटली
- नोटबंदी से कम होगा भ्रष्टाचार : जेटली
- नोटबंदी से बैंकों से कम दर पर ब्याज मिलेगा: जेटली
- आने वाले वर्षों में नोटबंदी का असर खत्म हो जाएगा: जेटली
- दाल के उत्पादन में तेजी आई: जेटली
- किसानों की आय 5 साल में दोगुना करने की कोशिश : जेटली
- किसानों की आय दोगुना करने की कोशिश : जेटली
- ग्रामीण क्षेत्रों में इंफ्रस्ट्रक्चर निवेश पर ज्यादा बजट देने की कोशिश : जेटली
- अमेरिका में बढ़ी हुई ब्याज दरों का भारत पर असर होगा : जेटली
Source: hindi.goodreturns.in