बच्चे के पड़ोसी के घर की घंटी बजाने को लेकर बवाल, दो लोग घायल

रुड़की, । इमली रोड पर बच्चे के पड़ोसी के मकान की बार-बार घंटी बजाने के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिससे दोनो पक्षों के दो लोग घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जंच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम बच्चों की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले। जिससे मौके पर हंगामा और अफरातफरी मच गई। इस मारपीट में फिरोज और दूसरे पक्ष की शहजादी पत्नी मेहरबान घायल हुए हैं। आसपास के लोगों ने दोनों ओर से घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार हुआ है। बताया जा रहा है कि इमली रोड़ निवासी मेहरबान का पुत्र जुबैर बार बार फिरोज के मकान की बैल बजा रहा था जिसे कई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं रुका। आरोप है कि इसी को लेकर फिरोज पुत्र यामीन गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने मेहरबान के घर पर पहुंचकर उसकी पत्नी शहजादी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि फिरोज के साथ बाबर और सोनू भी थे जिन्होंने शहजादी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में फिरोज और शहजादी घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों का उपचार रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *