पौड़ी एसएसपी ने थाना प्रभारियों को लगाई फटकार
पौड़ी,। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन को गंभीरता से नहीं लेने पर थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। अपराध समीक्षा बैठक की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने चारधाम यात्रा और लक्ष्मण झूला में होने वाले जी-20 सम्मेलन को देखते हुए भी सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये। एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को छात्र, श्रमिक, किरायेदार, घरेलू नौकर, फड़-फेरी वाले, मजदूर, बाहरी व्यक्ति, संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों के सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये। एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को वैशाखी त्यौहार, अम्बेडकर जयंती तथा ईद-उल-फितर पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति पर 3 से अधिक आबकारी मामले हों और वह अवैध शराब के धंधे में लिप्त रहता है तो उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट के साथ ही जिला जिला बदर की कार्रवाई सर्किल अफसर करें। इस मौके पर एसएसपी ने समन व वारंटों की तामील श्रीनगर, कोटद्वार द्वारा संतोषजनक नहीं करने पर नाराजगी जताई। साथ ही 6 महीने से लंबित विवेचनाओं और धारा 420 के मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।